You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > सहारनपुर: ऑन लाइन डिलीवरी में धोखा करने वाले गिरफ्तार

सहारनपुर: ऑन लाइन डिलीवरी में धोखा करने वाले गिरफ्तार

पुलिस ऐसे ही गिरोह की तलाश में लगी हुई थी

Share This:

आजकल ऑनलाइन शौपिंग का जमाना हैं | हम सभी ऑनलाइन पर कुछ भी सामान झटपट खरीद लेते हैं | समय के आभाव के चलते इस तरह की शौपिंग आज की भागदौड़ ज़िन्दगी की जरुरत बन गयी हैं| लेकिन, कुछ समय से ऑनलाइन शौपिंग में होने वाली धोखाधड़ी ने कही न कही ऑनलाइन शौपिंग से विश्वास खो दिया हैं| जब ग्राहक ऑनलाइन से मोबाइल बुक करता तो उसकी जगह खली डिब्बे या कागज़ के गत्ते निकलने से लोगों के विश्वास को तोड़ने का काम किया हैं | बहुत दिन से पुलिस ऐसे ही गिरोह की तलाश में लगी हुई थी | ऐसे ही गिरोह को पकड़ने में सहारनपुर की थाना सदर बाजार पुलिस ने सर्विसलांस प्रभारी मुबारिक हसन की टीम के साथ मिलकर बड़ी सफलता पाई हैं | पुलिस ने अमेजोन सेल्फ सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की हेराफेरी करने वाले महोम्मद शमी को गिरफ़्तार किया हैं | इस पूरे मामले पर एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया शमी अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन मोबाईल बुक करता था और डिलीवरी के समय खाली डब्बा बताकर कंपनी पर क्लेम कर देता था | इस तरह इन लोगों ने अब तक 47,39,631 लाख से अधिक रुपये कम्पनी से वसूल चुके हैं | पुलिस ने महोम्मद शमी के पास से 23 स्मार्ट फोन व एक लैपटॉप बरामद किया हैं | जिनकी कीमत करीबन 7 लाख रुपये बताई जा रही है| एसपी सिटी ने घटना का खुलासा करने वाले टीम में शामिल सर्विलांस प्रभारी मुबारिक हसन  को एसएसपी से 10 हज़ार रूपये ईनाम दिलवाने की घोषणा की हैं |

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए सहारनपुर से जोगिन्दर कल्याण

Leave a Reply

Top