सतना। 10 अप्रैल को भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हिंसा देखने को मिली । जिसमें, रायल राजपूत संगठन और वकीलों ने एक दूसरे को उकसाकर पत्थर बाजी शुरू कर दी। पुलिस ने प्रदर्शन को बढ़ता हुआ देखकर लाठीचार्ज कर दिया । जिससे कुछ मीडिया प्रतिनिधियों सहित एक दर्जन आम नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं । पुलिस ने पूरे एरिया को चारों तरफ से घेरा बंदी कर दी और प्रदर्शनकारी किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे इसके लिए जगह-जगह नाकेबंदी कर दी हैं | वहीँ, पुलिस दोनों समुदायों को शांत करने में लगी हैं ।
आपको बता दें कि सीधी शहर में आरक्षण के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश हैं ।जिसके विरोध में सभी एकत्र होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। कि पुलिस ने विरोध को देखकर कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया | जिससे मामला बिगड़ गया | वहीँ, सूत्रों की मानें तो पुलिस ने कलेक्ट्रेट के अंदर घुस कर वकीलों और रायल राजपूत संगठन के लोगों पर लाठियों की बैछार की है। रीवा, आईजी ने इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल सीधी के लिए रवाना कर दिया हैं |
सतना में भी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने और इसके विरोध में कुछ देर के लिए बने तनावूपर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया हैं । शहर के कलेक्ट्रेट सहित जिले में करीब १२ प्वाइंट की निशानदेही की गयी हैं | जहां आम्बेडकर सहित अन्य महापुरषों की प्रतिमा स्थापित हैं। इनकी निगरानी बड़ाई गयी हैं | आपकों बता दें कि एससी, एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से दलित संगठनों में नाराजगी है।
वहीँ, आईजी उमेश जोगा ने पुलिस अफसरों को निर्देशित किया कि कॉलेज व हास्टल में रहने वाले छात्रा-छात्राओं पर विशेष नजर रखें। शरारती तत्व छात्रों को उकसा न सके| आईजी ने भीड़ की आड़ में उपद्रव करने वालों को सबब सिखाने के निर्देश भी दिए हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि गत दिनों मारपीट कर माहौल खराब करने वाले भूल गए हैं कि पुलिस साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी हुई हैं और कठोर कार्रवाई भी करेंगी | वहीँ,10 अप्रैल को बाजार बंद की अफवाह से पुलिस ही नहीं प्रशासन भी सतर्क नजर दिखी | कलेक्टर, दिलीप कुमार ने आदेश जारी कर जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विधालयों में अवकाश घोषित किया है।
जहाँ पुलिस बंद की अफवाहों के बीच पुलिस व प्रशासन द्वारा तमाम सख्ती बरत रही हैं वहीँ, पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कराने की कोशिश भी नहीं की हैं | जिससे अपराधी पकडऩे में काफी सहूलियत होती है।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए सतना से नितिन इंगले