भारत के किसानों इस समय अपने कृषि को बचाने के लिए न जाने क्या कुछ कर रहा है, आज की तारीख में देश की सबसे बड़ी समस्या किसानों के लिए खेती है, इन्ही समस्याओं के लेकर सोमवार को बलिया में ‘जननायक दण्डी स्वामी सहजानन्द सरस्वती स्मृति समारोह’ का आयोजन किया गया | किसानों के दमन को रोकने के लिए स्वामी सहजानन्द जी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, इस कार्यक्रम में सहजानन्द के शिष्य आनन्द चौधरी जी को बुलाया गया, जिन्होंने किसान आन्दोलन में अपना सहयोग किया था, और आज भी वो किसानों के हित के लिए किसानों के साथ खड़े हैं |
वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक अजित मिश्रा भी हैं जो योगेन्द्र आई टी आई के प्रबंधक हैं, जब इस कार्यक्रम के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि, जब किसानों की उन्नति होगी, तभी देश की भी उन्नति होगी । उन्होंने ने बतया कि जब हम सभी गांवों में जाते हैं, तो किसानों से जुड़ी अनेकों समस्याएं सामने आती हैं, किसान ही देश का पेट भरता है, और आज किसानों की ऐसी हालत एक गंभीर समस्या बन गई है, ये कार्यक्रम किसी राजनितिक पार्टी का नहीं है, ये सिर्फ किसानों के समस्याओं से जुड़ी है, इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है कि किसानों की समस्या कैसे खत्म किया जाए, और किसानों से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने के लिए बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद से हम सभी गाँव-गाँव घुमे और किसानों की समस्याओं को समझा । इस कार्यक्रम से सरकार से अपील करते है कि सरकार किसानों के सभी समस्याओं को समझे और हर वो सम्भव प्रयास करे, जो किसानों के हित में हो ताकि आने वाले दिनों में कोई भूखे न सोये और किसान अपना विकास करता रहे |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार