उत्तराखंड के पहाड़ों में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां मंगलवार का दिन दर्दनाक दुर्घटना की भेट चढ़ गया, पहाड़ों में सड़क हादसे रोकने का नाम नहीं ले रहा है । राज्य की राजधानी देहरादून में आशारोड़ी में बड़ा हादसा हुआ है, राजधानी के थाना क्लेमेनटाउन के आशारोड़ी चेक पोस्ट से आगे मेन सहारनपुर हाइवे पर उस अफरा-तफरी मच गई, जब यात्रियों से भरी बस और ट्रक में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । हादसे में बस में सवार करीब 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से 9 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं, बस में करीब 35 लोग सवार थे, कुछ घायलों को इन्दिरेश हॉस्पिटल और कुछ को दून अस्पताल पहुंचाया गया है, फिलहाल अभी किसी की मौत की ख़बर नहीं है ।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार दोपहर करीब 12.40 पर यूपी रोडवेज की यात्रियों से भरी बस सहारनपुर से देहरादून के लिए आ रही थी, तभी आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास देहरादून से जा रहे ट्रक से बस की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई ।
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि, दोनों वाहनों के आगे से परखच्चे उड़ गए, उसके बाद चीख पुकार से हाहाकार मच गया, पूरे हाइवे पर ट्रैफिक जाम हो गया । राहगीरों ने आशारोड़ी चेक पोस्ट को सूचना दी, उसके बाद थाना क्लेमेनटाउन पुलिस बल मौके पर एम्बुलेंस के साथ पहुंची, और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया । दुर्घटना की वजह से ट्रक का मोड़ पर ओवर टेक करना और बस का दून की तरफ ओवर स्पीड में आना बताया जा रहा है, मौके पर क्रेन की मदद से यातायात व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है, मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए घायलों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल कर उपचार के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती करवाया । घायलों में बस चालक भी शामिल बताया जा रहा है।