You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > जालौन : आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन

जालौन : आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन

आरक्षण गरीबी के आधार पर मिलें

Share This:

आरक्षण के विरोध में सोशल मीडिया पर की गई बंद की अपील का असर जालौन में भी देखने को मिला। यहाँ युवाओं ने आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन करते हुये जुलूस निकाला | आरक्षणख़त्म किये जाने की मांग की। इस विरोध को देखते हुये पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा जिसके रहते कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली ।

आपकों बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट में संशोधन किये जाने के बाद पूरे देश में 2 अप्रैल को भारत बंद किया गया था और कई राज्यों में हिंसक झड़प हुयी थी। जिसमें कई लोगों की जाने भी गई थी। इसी के विरोध में सोशल मीडिया पर आरक्षण के विरोध में भारत बंद किये जाने की अपील की जा रही थी। लेकिन इस आन्दोलन को किसी भी राजनैतिक दल का समर्थन नहीं किया गया । सोशल मीडिया पर की गई इस अपील के बाद पूरे देश में आज आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। इसका विरोध जालौन के जिला मुख्यालय उरई में भी किया गया। आरक्षण के खिलाफ युवाओं ने शहीद भगत सिंह चौराहे से लेकर अंबेडकर चौराहे होते हुये कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और खूब नारे बाजी की जहां उन्होने कलेक्ट्रेट में अपना विरोध खत्म किया।

आरक्षण का विरोध करने वाले युवाओं का कहना है वह आरक्षण का विरोध कर रहे है और चाहते हैं कि आरक्षण गरीबी के आधार पर मिलें | वहीँ, उन्होने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में है जो निर्णय दिया वह अच्छा है। युवाओं ने कहा कि उन्होने शांति पूर्वक आज प्रदर्शन किया है यदि कोई पार्टी दंगा भड़कती है तो उसके समर्थन में आकार अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति

Leave a Reply

Top