घर घर तक शिक्षा पहुंचाने के लिए सरकार चाहे कितनी ही कोशिश करें लेकिन कुछ शिक्षा माफिया शिक्षा को सस्ता नहीं होने दे रहे हैं | हरिद्वार के दो स्कूल सरकारी आदेश के बावजूद न तो NCERT की पुस्तकें ही अपने यहां लगाने को तैयार हैं और न ही री एडमिशन फी ही माफ करने को तैयार हैं हरिद्वार के बड़े उद्योगपति के ग्लोबल विस्डम स्कूल के बाहर परिजनों ने स्कूल की इसी मनमानी के खिलाफ जमकर हंगामा किया परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि स्कूल अपनी मनमानी बंद नहीं करता तो वे स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे इस संबंध में जब स्कूल प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इस संबंध मे बात करने से ही इनकार कर दिया। परिजनों का कहना है कि ग्लोबल विस्डम स्कूल सरकारी आदेश के बावजूद री एडमिशन फीस वसूली जा रही है इसके अलावा कमीशन के चक्कर मे NCERT की किताबें लगाने को तैयार नहीं हैं ये स्कूल मनमानी फीस भी वसूल रहे हैं | अभिभावकों पहले भी कई बार प्रशासन से लेकर शासन तक ज्ञापन दे चुके है लेकिन इस स्कूल में NCERT की किताबें नहीं पढाई जा रही हैं | साथ ही अभिभावकों ने स्कूल में फीस से अलग कई शुल्क लगाने का भी आरोप लगाया | उन्होंने कहा कि वो अब इस शोषण को बर्दाश्त नहीं करेंगे और सड़क पर उतर प्रदर्शन करेंगे।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए हरिद्वार से दिवेश सागर