देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है, बीएसएफ अपने नवविवाहित जवानों के लिए देशभर में 192 गेस्टहाउस बनाएगा, जहां वो तय समय सीमा तक अपने जीवनसाथी के साथ रह पाएंगे । बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि देश के पश्चिमी और पूर्वी सीमा से लगे बल के आठ सरहदी क्षेत्रों में 2,800 से ज्यादा कमरे बनाए जाएंगे ।
बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 स्टूडियो अपार्टमेंट जैसी सुविधाएं इसके 186 बटालियन ठिकानों और अन्य स्टेशनों पर स्थापित करने की मंजूरी दे दी कई है, केक शर्मा ने बताया कि घर परिवार से दूर अकेले रहना नवविवाहितों को प्रभावित करता है, इसलिए उन्हें इन सुविधाओं के आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी । शर्मा ने कहा कि अफसर औऱ सब अफसर और अफसरों को ये सुविधा दी जाएगी, लेकिन वो तय समय सीमा तक ही अपने जीवनसाथी के साथ वहां रह पाएंगे, इससे उन्हें थकान और मनसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी ।