2 अप्रैल को देशभर में दलित संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भारत बंद का आवाह्न किया, जिसने देश के कई हिस्सों में इस भारत बंद आवाह्न का प्रचड रुप देखने को मिला । कई लोग मरे, करोड़ों की सम्पतियां जलकर खाक हुई, पुलिस ने इस पर एक्शन लेते हुए, आंदोलन के दौरान हिंसा फैलाने वालों को जेल में भेजा । लेकिन देश में हुए इस हिंसक आंदोलन को राजनेताओं ने अपने फायदे का एक मोहरा बना लिया, और जनता को समझाने की जगह वो अपनी ही राजनीतिक रोटियां सेकने में मसरुफ हो गए । कांग्रेस पार्टी लोगों के बीच अपनी छवि सुधारने की कोशिश में जुट गई है, सोमवार को देशभर में दलितों पर कथित अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में उपवास रख रही है, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी भी दिल्ली के राजघाट पर उपवास पर बैठे हैं ।
लेकिन इस बीच राहुल के साथ राजघाट पर अनशन पर बैठने वाले राजनेताओं की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वो राजघाट जाने से पहले छोले भटूरे खाते नजर आए, ये तस्वीर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने पोस्ट की है, इस तस्वीर में कांग्रेस नेता अजय माकन, हारुन युसुफ, अरविंदर सिंह लवली छोले भटूरे खाते नजर आ रहे हैं । आपको बता दें हरीश खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री औऱ बीजेपू नेता मटन लाल खुराना के बेटे हैं, और कांग्रेस नेता लवली ने भी इस तस्वीर के सही होने की बात को स्वीकार किया है ।
वहाँ रे हमारे कांग्रिस के नेता,लोगों को राज घाट पर अनशन के लिए बुलाया है और ख़ुद एक रेस्तराँ में बैठ कर छोले भटूरे के मज़े ले रहे हो ।
सही बेफ़क़ूफ बनाते हो । pic.twitter.com/gp2pIYsdOb— Harish Khurana (@HarishKhuranna) April 9, 2018
तस्वीर पोस्ट करने वाले बीजेपी नेता हरीश खुराना ने ट्वीट कर लिखा कि, कांग्रेस नेताओं ने लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया लेकिन खुद रेस्तरां में बैठकर छोले भटूरे खा रहे हैं । तो वहीं दिल्ली से बीजेपी अध्यक्ष मनोज तीवारी ने हरीश खुराना के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा कि यह उपवास या उपहास, 3 घंटे भी बीना खाए नहीं रह पाए ।
Oops @INCIndia got caught!!@RahulGandhi जी उपवास या उपहास ??
3 घंटे भी बिना " खाये " नही रह पाये .. https://t.co/CcvbkSryJh— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) April 9, 2018