You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > ऑस्ट्रेलिया: कबड्डी मैच देखने पहुंचे नेता पर फेंका जूता

ऑस्ट्रेलिया: कबड्डी मैच देखने पहुंचे नेता पर फेंका जूता

ऑस्ट्रेलिया: कबड्डी मैच देखने पहुंचे नेता पर फेंका जूता

Share This:

ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में एक कबड्डी मैच का आयोजन किया गया है, जिसमें भारत के शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया था, सूत्रों के हवालों से मिली खबर के अनुसार वहां उनपर किसी ने जूता फेका दिया ।

जूता फेंके जाने के बाद मलूका को वहां से निकलना पड़ा, दरअसल, 2015 में बरमाडी कांड की घटना के बाद उनकी टिप्पणियों से हताशा हुई थी कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद उन्होने लोगों को दिवाली मनाने के लिए कहा था, जबकि सिख समूहों ने दिसंबर 2016 में रामपुर फूल में एख समारोह में काले दिवाली मनाने का एलान किया था ।

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मलुका के किंग कबड्डी के आयोजकों के साथ मंच पर पहुंचते ही वहां खड़े प्रदर्शनकारियों ने उनकी टिप्पणियों का हवाला देते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दिया और किसी ने उनपर जूता फेंक दिया । प्रदर्शनकारियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से जूता पूर्व मंत्री को नहीं लगा, लेकिन वो वहां से चले गए ।

 

Leave a Reply

Top