You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की हो रही अनदेखी ,एक और पत्रकार पर जानलेवा हमला

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की हो रही अनदेखी ,एक और पत्रकार पर जानलेवा हमला

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की हो रही अनदेखी ,एक और पत्रकार पर जानलेवा हमला

Share This:

मीडिया, लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता हैं लेकिन आज कल उस ही स्तम्भ को क्षति पहुँचाने वाली घटनाएं बढती जा रही हैं | बीते कुछ दिनों से पत्रकारों पर होने वाले हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे । कुछ समय पहले ही बिहार और मध्यप्रदेश में पत्रकारों तीन पत्रकारों की हत्या कर दी गई थी।वहीँ, बीती रात यूपी में गाजियाबाद के एक पत्रकार पर हुए हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया हैं कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मानी जाने वाली मीडिया इस देश में सुरक्षित नहीं हैं |

यह घटना गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजापुर की हैं | रविवार को टीवी पत्रकार अनुज चौधरी को बदमाशों ने उनके घर में ही घुसकर कई राउंड फायर किये जिसमें पत्रकार अनुज के 4 गोली लगी| बताया जा रहा हैं बदमाशों की चलायी गोली,निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर के हाथ में भी लगी | अनुज चौधरी का इलाज़ अब अस्पताल में चल रहा हैं | चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर बाइक पर आये थे और अपना चेहरा ढके हुए थे |अनुज चौधरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, उनकी पत्नी इलाके की बसपा सभासद है। अनुज को पहले भी कई खबरों को लेकर धमकियां मिलती रही हैं। जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई थी। लेकिन रविवार को उनकी सुरक्षा में लगा सुरक्षाकर्मी छुट्टी पर था | शायद इसी बात का फायदा उठाकर बदमाशों ने हमला कर दिया। जहाँ,पुलिस इस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़ कर देख रही हैं,क्योंकि पहले भी अनुज के परिवार के एक सदस्य की हत्या हो चुकी हैं | वहीँ, इलाके के लोगों का कहना है कि यह चुनावी रंजिश का नतीजा है।अब यह पुरानी रंजिश है या चुनावी रंजिश का नतीजा जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही हैं | हमलावर सुपारी किलर भी हो सकते हैं। क्योंकि अनुज चौधरी ने पहले ही पुलिस को बता दिया था कि उनके नाम की सुपारी भी दी जा चुकी है।शायद इलाके की पुलिस ने इस बात को गंभीरता से नहीं ली और एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हो गया। जिसकी जिम्मेदार सीधे तौर पर गाजियाबाद पुलिस की है ।क्योंकि पुलिस ने गंभीरता दिखाई होती तो शायद यह हमला नहीं हुआ होता ।इलाके में पुलिस चौकी भी पास में है ।लेकिन हमलावर फरार हो गए ।और उनका अब तक पुलिस के पास सुराग नहीं है ।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा

Leave a Reply

Top