You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बागपत: कर्जे में डूबे युवक ने की आत्महत्या, पुलिस को मृतक की जेब से मिला सुसाइड नोट

बागपत: कर्जे में डूबे युवक ने की आत्महत्या, पुलिस को मृतक की जेब से मिला सुसाइड नोट

Share This:

कर्ज में दबे एक युवक ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है, जहां एक युवक पर बैंक और साहूकार का कर्ज था जिसे वह चुका नही पा रहा था, और समय पर कर्ज नही लौटा पाने के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली, वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश में जुट गई है ।

दरअसल कोतवाली बागपत क्षेत्र के निनाना गांव के रहने वाले युवा किसान सुरेंद्र सिंह ने एक साल पहले अपनी बहन की शादी करने के लिए बैंक और गांव के ही एक साहूकार से कर्ज लिया था, जिसे वह लौटा नहीं पा रहा था । और बैंक और साहूकार का रुपए लौटाने का दबाव बन रहा था, जिसके चलते आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने अपने घर के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस का कहना है कि युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है ।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बागपत से सचिन त्यागी

 

Leave a Reply

Top