कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चारों तरफ से मोदी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली हैं | कोंग्रेस पार्टी सोमवार,9 अप्रैल को देश भर में एक दिन के लिए राष्ट्रव्यापी उपवास शुरू कर दिया हैं | बताया जा रहा हैं कि यह उपवास दलितों पर अत्याचार और उत्पीडन के मुद्दे को लेकर किया जा रहा हैं | कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने यह उपवास रखा हैं | राहुल गाँधी,दिल्ली में गाँधी जी की समाधि,राजघाट पर उपवास करेंगे | इसके पहले ही, राजघाट पहुंचें कांग्रेस नेता अजय माकन, सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर मंच पर ही आपस में भिड़ गए| जिसके बाद दिल्ली कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय माकन ने जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को मंच से हटा दिया |
आपको बता दें कि पिछले दिनों देशभर में दलित उत्पीड़न और अत्याचार को लेकर कई घटनाएं हुई |जिनमें ,2 अप्रैल को एससी/एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले के खिलाफ हुए आन्दोलन में हिंसा होने पर कांग्रेस सरकार से नाराज़ थी वहीँ, कांग्रेस संसद की कार्यवाही के ठप होने से भी नाराज़ हैं | कांग्रेस के अनशन में कई और मुद्दें भी शामिल हैं जिनको उपवास रखने के कारण में रखा गया हैं सीबीएसई पेपर लीक, पीएनबी घोटाला, कावेरी जल मुद्दा,आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न देने का मुद्दा और संसद में चर्चा कराने में केंद्र सरकार की नाकामी ये शामिल हैं |जिसके चलते कांग्रेस ने एक दिवसीय राष्ट्र उपवास का ऐलान किया |
वहीँ, बीजेपी, भी 12 अप्रैल को देशव्यापी उपवास करेंगी जिसमें बीजेपी के सभी सांसद भी हिस्सा लेंगे| इसके लिए प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों को निर्देश दिए हैं | केंद्र सरकार ने विपक्ष और मुख्य रूप से कांग्रेस को संसद नहीं चलने देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है|