यूपी के डिप्टी सीएम डा0 दिनेश शर्मा, जौनपुर के माउंट लिट्रा जी स्कूल का उद्घाटन करने पहुचें |जहाँ उन्होंने कहा कि सरकार ने नक़ल माफियाओं की कमर तोड़ दी हैं | ऐसे लोग जो अभी बच गए हैं वो आने वाले समय में जेल जाने के लिए तैयार रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ ऐसे गिरोह सक्रिय थे जो प्रतिभान छात्रो के ऊपर का पन्ना बदलकर न पढ़ने वाले छात्रो के कापियों से बदल देते थे। जिसकी वजह से टोपर छात्र आत्महत्या कर लेते थे | अब, ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जायेंगा । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विधालय केवल मार्कशीट बाटने वाली संस्था न बनकर एक प्रतिभावन संस्कारवान और एक राष्ट्र भक्त बनाने का काम करें | वहीँ,दलित कार्ड पर जोर देते हुए कहा कि आज कुछ लोग इतिहास भूल गए है। इतिहास गवाह है कि अग्रेजो के खिलाफ पासी समाज ने जो कुर्बानी दी है उसे भुलाया नही जा सकता है। जब लोकसभा चुनाव आता है तो एक गैंग सक्रिय हो जाती है जो जाति और धर्म बाटने की अफवाह फैलाते है। सभा को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारो से हुई बातचीत के दौरान डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने गुंडा माफियों के खिलाफ भी अभियान चलाया हैं | जिससे भयमुक्त समाज स्थापित हो सकें | अखिलेश सरकार में हुए दंगो की जांच रिपोर्ट न सौपे जाने के सवाल पर कहा कि जल्द ही गुनाहगारों की फाइल सौप दी जाएंगी और बिना भेदभाव के जांच करायी जाएँगी
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पाण्डेय