You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गोरखपुर : कोर बैंकिंग का हुआ शुभारम्भ

गोरखपुर : कोर बैंकिंग का हुआ शुभारम्भ

गोरखपुर : कोर बैंकिंग का हुआ शुभारम्भ

Share This:

यूपी के गोरखपुर जिले में जिला सहकारी बैंक में कोर बैंकिंग समाधान सेवा रविवार से शुरू हो गई | जिसका उद्घाटन प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने माउस से क्लिक करके किया | वहीँ सहकारी मंत्री ने सहकारी बैंक को गाँव की रीड की हड्डी बताया | उन्होंने कोर बैंकिंग के उपयोग से गाँव के हर व्यक्ति को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया | साथ ही उन्होंने कहा कि आज आधुनिक युग में सारे बैंकों में एटीएम से पैसे निकले जाते है, या किसी भी बैंक में खाता ट्रांसफर करते है, यदि ये सारी सुविधाए किसी बैंक में नहीं होती है, तो वो समय से पीछे चली जाती हैं | गाँव भी इस तकनीकी के साथ चले इसी को लेकर हमने यहाँ सीबीएस प्रणाली को लागू किया है और जो सुविधाएँ दूसरी बैंक में मिलती है, उसी तरह अब यहाँ भी वो सुविधाएं मिलें | उन्होंने साथ में बीते दिन, आरटीआई से हुए खुलासे पर कहा, कि 16 ऐसे बैंक थे जिन्होंने अपना विश्वास खोया था| उन बैंकों का लाइसेंस जप्त हो चुका हैं बैंकों का विश्वास खोने का मेन कारण घाटे में जाना था | इसके लिए जो जिम्मेदार लोग हैं, कर्मचारी से लेकर अधिकारी, उनमे से किसी को बक्शा नहीं जाएगा |

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेम चन्द्र चौहान ​

Leave a Reply

Top