यूपी के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव डुन्डूखेड़ा के कश्यप चैपाल में महर्षि कश्यप की जंयती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कश्यप निषाद युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह कश्यप थे | उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कश्यप समाज का इतिहास बहुत पुराना गौरवान्वित हैं | हमें अपनी जाति व महापुरूषों पर गर्व महसूस करना चाहिये। साथ में उन्होंने कहा कि बिना नेतत्व व सगठंन के समाज दिशाहीन हो जाता हैं और अब लोगों को अपनी ताकत पहचान कर एक दिशा में चलना होगा | उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने महर्षि कश्यप की जयंती पर 5 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश लागू कर समाज को सम्मान देने का कार्य किया था,लेकिन भाजपा की निकम्मी नकारा सरकार ने सत्ता में आते ही महर्षि कश्यप की जयंती के अवकाश को रद करके अपनी गलत मानसिकता का परिचय दिया है।सरकार की इस गलत नीति को लेकर समाज के लोगों में गहरा रोष बना हुआ है। जिसका कश्यप, निषाद, मल्लाह, काहर समाज के लोगों ने गोरखपुर व फुल्लरपुर उपचुनाव में भाजपा को हराकर जवाब दिया है। क्योंकि मेरी जाति झीवर जाति के लोगो को सबसे कमजोर मानने का काम भारतीय जनता पार्टी करती है। इसका मुझे बड़ा दुख है। और तमाम जाति में इससे रोष फ़ैल गया है। भाजपा राम और देवी देवताओ के नाम पर छल करती है।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए शामली से अमित तरार