You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मुरादाबाद: पांच साल से फरार बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादाबाद: पांच साल से फरार बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादाबाद: पांच साल से फरार बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share This:

यूपी के मुरादाबाद जिले की पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह फरार बदमाश चार दलित युवकों की हत्या करके पांच सालों से बिहार में रहकर जीवन यापन कर रहा था। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने महज 500 रुपये के लिए हत्याओं की बात कबूल कर ली | इस बदमाश ने 5 साल से उत्तर प्रदेश पुलिस की नींद उड़ा रखी थीं | आपको बता दें कि मुरादाबाद जिले के पाकबाड़ा थाना क्षेत्र के गम्मनपुरा गांव में वर्ष 2013 में चार दलित युवकों के अचानक गायब होने से जिले में हड़कम्प मच गया था। चारों युवक रात के समय खेतों में पानी लगाने गए, फिर वापस नही लौटे। मामले को तूल पकड़ता देख कई राजनैतिक संगठनों ने आंदोलन भी किए | गायब युवकों की जल्द बरामदगी के दबाव में जूझ रही मुरादाबाद पुलिस ने दूसरे गांव तलवार के रहने वाले अनीश उर्फ बैल से पुलिस ने पूछताछ की तो उसके किये खुलासे ने पुलिस अधिकारियों के होश उड़ा दिए | उसने बताया कि मृतक युवकों से उसका झगड़ा हुआ था जिसके बाद अनीस ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें मारने की योजना बनायी और चारों युवकों का अपहरण करके, उनकी हत्या कर दी | फिर चारों के शव गांव के बाहर स्थित बाग में दबा दिए। अनीश की निशानदेही पर पुलिस ने चारों शवों को गड्ढे से बाहर निकलवाकर और पोस्टमार्टम को भिजवा दिया था । पुलिस ने अनीस ओर उसके साथियों को जेल भेज दिया था, लेकिन हत्याकांड में शामिल मुर्तजा हत्याकांड के बाद से फरार हो गया था और शादी करके बिहार में रहने लगा | मुरादाबाद पुलिस ने मुर्तजा पर पचास हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था, लेकिन पांच साल तक मुर्तजा की कोई जानकारी पुलिस नहीं जुटा पा रही थी । बीती रात पुलिस को मुर्तजा की अपनी पत्नी के साथ गाँव में आने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में मुर्तजा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया |

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मुरादाबाद से नवनीत चौहान

Leave a Reply

Top