काले हिरण शिकार के मामले में जोधपुर अदालत ने पांच अप्रैल को सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई, जिसके बाद सलमान खान सेंट्रल जेल में बंद है । सलमान खान को कोर्ट ने जैसे ही दोषी ठहराया, उनके वकील ने सेंशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी, लेकिन सलमान खान को गत पांच अप्रैल को जमानत नहीं मिल पाई, जिसके बाद सलमान की जामनत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार में टल गई पर शुक्रवार को भी सलमान खान को जमानत नहीं मिल पाया ।
सरकारी वकील ने कोर्ट में जज से कहा कि, कोर्ट में जमानत से पहले रिकॉर्ड तलब होता है, लेकिन सलमान का रिकार्ड तलब नहीं हुआ, जिस वजह से कोर्ट ने सलमान की जमानत याचिका को शनिवार तक के लिए टाल दी थी, सलमान के वकीन ने शनिवार को कोर्ट में रिकॉर्ड तलब कर दिया, जिसके बाद सलमान को कोर्ट से जमानत मिल गई, सलमान शाम 5 बजे जेल से बाहर आएंगे। जैसे ही सलमान के फैंस को यह मालूम हुआ कि सलमान को जमानत मिल गई हैं तभी से जेल के बाहर सलमान के फैन्स का जमावड़ा लगा हुआ है । सभी सलमान खान की जमानत पर पटाखे फोड़कर आतिशबाजी कर रहे हैं, फैन्स अब बस भाईजान के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं । सलमान की जमानत 50 हजार मुचलका पर मिला है ।