You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > लोन देने के मामले में सीबीआई का शिकंजा ICICI बैंक के सीईओ पर कसा

लोन देने के मामले में सीबीआई का शिकंजा ICICI बैंक के सीईओ पर कसा

Share This:

2012 में ICICI बैंक से वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमुख वेणुगोपाल धूत ने 3250 करोड़ रुपए का लोन लिया, जिसका भूगतान अभी तक नहीं किया गया जिसे लेकर बैंक के सीईओ और एमडी चंदा कोचर और उनके परिवार की मुश्किले बढ़ती जा रही है, सीबीआई ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी सीईओ और उनके परिवार से पुछताछ की ।

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि कोचर सिंगापुर स्थित अविस्ता एडवाइजरी के संस्थापक हैं, और वो शनिवार की सुबह मुंबई में बांद्रा कुर्ला परिसर में जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए, जहां उनसे कर्ज के पुनग्रठन मामले में उनकी कंपनी की भूमिका को लेकर पूछताछ हुई ।

 

Leave a Reply

Top