You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > पुलिस के एनकाउंटरों की यूपी सरकार फिर करा रही जांच

पुलिस के एनकाउंटरों की यूपी सरकार फिर करा रही जांच

Share This:

यूपी के हापुड़ जिले में बीते 2 महीने पहले 50 हजार के इनामी बदमाश को हापुड़ कोतवाली पुलिस और एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, जिसके बाद शुक्रवार को इस मामले में लखनऊ से फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम जांच करने पहुंची, फॉरेंसिक टीम ने मुठभेड़ के स्थान पर जाकर एनकाउंटर के दृश्यों को दोबारा से रिपीट किया । फॉरेंसिक टीम की जांच दौरान किस जगह कौन सा अधिकारी और पुलिसकर्मी खड़ा था, इस चीज की भी दूरी नापी गई, जिसके बाद सारे तथ्य फाइलों में लिखे गए ।

इस सारे मामले में जब हमारी टीम ने बैलिस्टिक एक्सपर्ट टीम के अधिकारी से बात की, तो उन्होंने बताया कि यूपी में जहां-जहां भी एनकाउंटर हुए हैं, वहां पर प्रदेश मुख्यालय से जांच के लिए टीमें भेजी जा रही है । फॉरेंसिक टीम एनकाउंटर स्थल पर पहुंचकर तथ्यों को जुटाएंगे, और फिर पुलिस द्वारा जो अपने रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है, उससे मिलान किया जाएगा । शुक्रवार को इसी कड़ी में हम लोग हापुड़ जनपद में 2 माह पहले एनकाउंटर में मारे गए 50 हजार के इनामी मोहन पासी के एनकाउंटर की जगह पर आकर जांच की, और यहां से सारे तथ्य जुटाकर नोट कर लिया, जो बाद में मिलान किया जाएगा और यह रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी जाएगी।

हापुड़ से हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए सुनील गीरी

 

 

 

Leave a Reply

Top