यूपी के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने शनिवार को डकैती और लूट की साजिश करते हुए 7 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं | पुलिस ने इनके पास से दो 32 बोर पिस्टल, एक सीएमपी पॉइंट 32 बोर, दो CMP 315 बोर और दो चाकू के साथ, भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं | इसके साथ ही, पुलिस ने इनके पास से दो लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की | आपको बता दें कि गाजियाबाद की साहिबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर साहिबाबाद थाना क्षेत्र के एमके मॉल के पास से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं | पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने पूछताछ करने पर बताया हैं कि ये लोग दिल्ली से गाजियाबाद के रास्ते आने वाले हवाले के तकरीबन 50,00,000 रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद आए थे | इतना ही नहीं, इन्होने इस साजिश के मास्टरमाइंड गुड्डू यादव के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि वो बरेली का रहने वाला है इससे पहले भी गुड्डू यादव कई अपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका हैं | जबकि अन्य बदमाश शाहजहांपुर के रहने वाले हैं | गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि जिस लूट की घटना को अंजाम देने के लिए ये सभी एकजुट हुए, उसकी साजिश तिहाड़ जेल में की गयी थी | हालांकि, पुलिस अब इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि आखिरकार वो कौन लोग हैं जो दिल्ली से हवाला का पैसा ले जाने वाले थे और किन लोगों के साथ उनके तार जुड़े हुए हैं | पुलिस ने इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार तो कर लिया हैं , लेकिन इस घटना से संबंधित अभी कई ऐसे अहम सवाल हैं जिनका जवाब गाजियाबाद पुलिस को तलाशना है |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा