You are here
Home > राजनीति > 38 साल की हुई बीजेपी, पीएम मोदी ने दी सभी कार्यकर्ताओं को बधाई

38 साल की हुई बीजेपी, पीएम मोदी ने दी सभी कार्यकर्ताओं को बधाई

Share This:

भारतीय जनता पार्टी अपना 39वां साल मना रही है इस मौके पर पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । जिसमे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुबंई में तीन लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो वहीं पीएम मोदी भी कार्यकर्ताओं को सीधा संवाद करेंगे

पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी उन्होने लिखा कि मेरे भाइयो और बहनों को बीजेपी के स्थापना दिवस की बधाई । बीजेपी न्यू इंडिया की पार्टी है यह एक ऐसी पार्टी है जो भारत की विविधता और उसके अनोखी संस्कृति पर विश्वाश करती है और 125 करोड़ जानता हमारी ताकत है। आपको बतादे कि बीजेपी हर साल 6 अप्रैल को अपनी इस्थापना दिवस मनाती है।

इस समय देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी आज 38 साल की हो गई बीजेपी का गठन 6 अप्रैल 1980 को हुआ था और बीजेपी के पहले अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के लिए इतिहास का सबसे बड़ा दिन है। इस दिन भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई । भारतीय जनता पार्टी भारत के दो प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक हैं, जिसमें दूसरा दल। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी थी । लेकिन इस समय बीजेपी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, और प्राथमिक सदस्यता के मामले में यह दुनिया का सबसे बड़ा दल है।  भाजपा का वैचारिक और सांगठनिक ढ़ाँचा हिन्दू राष्ट्रवादी. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़ा हुआ है। देश की आजदी से पहले से ही देश में कांग्रेस का राज रहा। लेकिन 1980 में एक ऐसी पार्टी आई जिसने लोगों के भरोसे पर खरा उतने का बीड़ा उठाया और कांग्रेस की सत्ता धारी पार्टी को टक्कर दिया । कांग्रेस की रुढ़ीवादी सोच और परंपरा को खत्म करने के लिए बीजेपी ने कदम बढ़ाया और 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व ने कांग्रेस की सत्ता को हिला दिया और बीजेपी सत्ता में आई ।

देश के विकास को गति देने की कोशिश की लेकिन अटल बिहारी की सरकार मात्र 13 महीने मे ही सत्ता से बाहर हो गई। लेकिन 1998 में फिर बीजेपी ने कई दलो के समर्थन से मिलकर सरकार बनाई अटल जी प्रधानमंत्री बने । उसके बाद 2004 से लेकर 2014 तक देश में कांग्रेस का राज रहा । उसके बाद नरेंद्रे मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर मबूती से सरकार बनाई उसके बाद दिन पर दिन बीजेपी का विस्तार होता गया और आज देश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है।

Leave a Reply

Top