You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > मोदी के बाढ़ के डर से सांप-नेवला-बिल्ली सब मिलकर चुनाव लड़ रहें हैं- अमित शाह

मोदी के बाढ़ के डर से सांप-नेवला-बिल्ली सब मिलकर चुनाव लड़ रहें हैं- अमित शाह

Share This:

भारतीय जनता पार्टी अपनी 39वां स्थापना दिवस जोर-शोर से मना रही है इसी क्रम में अमित शाह ने मुंबई में बड़ी रैली को संबोधित किया जिसमे उन्होने विरोधियों पर नए अंदाज में निशाना साधा शाह ने कहा कि भारत के लोकतंत्र के इतिहास में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सबसे ज्यादा बलिदान दिया है इसके लिए पार्टी का असली मालिक हमारे कार्यकर्ता हैं उन्होने कहा कि 38 साल पहले अटल जी ने मुंबई में बीजेपी की स्थापना की थी तब उन्होने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. और आज पूरे देश में कमल खिला हुआ है अमित शाह ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बाढ़ आती है तो जंगल में हर कोई पेड़ गिर जाता है और वट वृक्ष खड़ा रहता है। जब बाढ़ आती है तो सांप-बिल्ली, कुत्ता सब अपने आपको बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं शाह ने कहा कि उसी तरह मोदी जी की बाढ़ के डर से सांप-नेवला-कुत्ता एक साथ होकर चुनाव लड़ रहे है। शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में 20 से अधिक राज्यों में बीजेपी की सरकार है। उन्होने कहा कि हमारी पार्टी 10 सदस्यों से शुरु हुई थी और आज 11 करोड़ सदस्य बीजेपी में है ।

Leave a Reply

Top