यूपी के मुजफ्फरनगर में भारत बंद के दौरान हुई हिंसा की आग अभी ठंडी भी नही पड़ी कि, अब यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने भी सरकार से दो दो हाथ करने की तैयारी कर ली है, जिसके चलते मुजफ्फरनगर रोडवेज बस अड्डे पर यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की एक बैठक आयोजित किया गया, जिसमें 10 अप्रैल से पहले अपनी 16 सूत्रीय मांगों को सरकार द्वारा पूरा न किए जाने पर 10 और 11 अप्रैल की मध्य रात्रि से 24 घंटे के लिए रोडवेज का चक्का जाम करने की घोषणा की है ।
इस दौरान यूनियन ने प्रमुख सचिव परिवहन श्रीमती अनुराधा शुक्ला और प्रबंध निदेशक पी गुरु प्रसाद को अपना 16 सूत्रीय मांग पत्र भेज कर सरकार पर कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि, अगर सरकार द्वारा समय रहते 10 अप्रैल से पहले कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो, यूनियन ने 10 और 11 अप्रैल की मध्यरात्रि से 24 घंटे के लिए चक्का जाम की घोषणा की है ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के मुज़फ्फरनगर से विशाल प्रजापति