पश्चिम बंगाल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे, पश्चिम बंगाल में एक बेटे ने अपनी मृत माँ बीना को तीन साल डीप फ्रीज में रखा, इसके बार में पिता को भी सब पता था, बेटे का कहना है कि ये सब उसने इसलिए किया क्योंकि उसे यकीन था कि उसकी माँ फिर जिंदा हो जाएंगी । लेकिन वहीं इसका दूसरा पहलू देखा जाए तो बीना फूड कॉर्परेशन ऑफ इंडिया से रिटायर्ड सीनियर मैनेजर थी, औऱ उन्हे हर महीने 30 हजार रुपए पेंशन भी मिलता था ।
आपको बता दें सुब्रत मजूमदार की माँ की मौत 2015 में ब्लड शुगर में गिरावट की वजह से हुई थी, जिसके बाद सुब्रत ने अपनी माँ के शरीर के टूकड़े टुकड़े करके ड्रीप फ्रिज में रख दिया, हालांकि पार्थो के मुकाबले पुलिस को सुब्रत काफी समझदार और स्वस्थ मालूम लग रहा है । सुब्रत के साथ उसी घर में उसके पिता भी रहते हैं जिनसे पुलिस ने पुछताछ की लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से पुलिस ने उन्हे घर पर ही छोड़ दिया ।
पुलिस के अनुसार पड़ोसियों औऱ एक स्थानीय न्यूज चैनल की मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने बुधवार को आधी रात को घर में छापा मारा, घर का नजारा देख पुलिस के भी होश उड़ गए, पड़ोसियों के मुताबिक सुब्रत 2015 में अपनी माँ की मौत के बाद भी उनके अंगूठे के निशान की मदद से हर महीने 30 हजार रुपए उनकी पेंशन निकालता है । पुलिस का कहना हैं कि वो इस मामले में राष्ट्रीयकृत बौंक की न्यू अलिपुर ब्रांच से भी मदद लेंगे । हालांकि जब तक पुलिस अपनी जांच पुरी नहीं कर लेती तब तक ये कहना मुश्किल है कि सुब्रत ने ये सब पेशन की लालच में किया या अंधविश्वास की वजह से ।