दो काले हिरण शिकार के मामले में कोर्ट ने 20 साल बाद सजा का एलान कर दिया है, इस केस में सलमान खान के साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली और दुष्यंत का भी नाम था, लेकिन कोर्ट ने सलमान खान के छोड़कर इस सभी को बरी कर दिया है । जिसके बाद जहां सभी ने राहत की सांस वहीं जोधपुर की अदालत में सलामान खान की सजा को लेकर बहस जारी है, सलमान खान के वकील कोर्ट में जज से अन्य दोषियों को बरी किए जाने को लेकर बहस कर रहे हैं, उनका कहना है अगर सभी को बरी किया जा रहा है, तो सलमान खान को क्यों सजा मिल रही है ।
सलमान खान के साथ इस समय कोर्ट में उनकी दो बहन आर्पिता खान शर्मा और अलविरा अग्निहोत्री मौजूद है । सलमान खान ने फैसला आने से पहले कोर्ट में कहा था कि मैं बेगूनाह हूँ । लेकिन उन्हे कोर्ट ने दोषी ठहरा दिया, हालांकि इस समय जो सबके बड़ा सवाल है वो ये है कि, सलमान को सजा तो मिल गई है लेकिन क्या अब वो जेल जाएंगे या फिर कोर्ट उन्हे राहत देते हुए जमानत दे देगी ।
दरअसल अगर सलमान खान को तीन साल से ज्यादा की सजा मिली, तो उन्हे सेशन कोर्ट का रुख करना पड़ेगा, जिसमें काफी समय लग सकता हैं, ऐसे में उन्हे जोधपुर की जेल में ही रखा जाएगा, आपको बता दें सलमान खान की सजा के बाद जोधपुर जेल में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए जा रहे हैं ।