राजाजी टाइगर रिजर्व में हाथियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, रिसर्व की चीला रेंज के हाजरा बीट में गुरुवार को एक बार फिर मादा हाथी की मौत हो गई, इस मादा हाथी की मौत पहाड़ी से गिरकर हुई है । इसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है, और जिस वक्त ये पहाड़ी पर से गिरी थी, उस समय इसके साथ इसका डेढ़ साल का बच्चा भी था। हाथी मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पार्क प्रशासन की टीम ने हथिनी के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कर जंगल में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया ।
राजाजी टाइगर पार्क के डायरेक्टर सनातन सोनकर के अनुसार चीला रेंज में जिस पहाड़ी पर चारा खाने की तलाश में ये हथिनी गई थी, वो गोल पत्थरों की ऊँची पहाड़ी है, चारा खाते वक्त इसका पैर अचानक फिसल गया, और ऊंचाई से फिसलते वक्त इसकी गर्दन एक मोटे पेड़ से जा टकराई, गर्दन टूटने की वजह से इसकी मौत हो गई ।
सनातन सोनकर ने ये भी कहा कि उनके सामने सबसे बड़ी समस्या इसके डेढ़ साल के बच्चे को जीवित रखना है, इस लिए उन्होंने बच्चे को पकड़ कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए हरिद्वार से देवेश सागर