बीएससे ने 8 को किया निलंबित, सीएम के दस्तक अभियान पर एक्शन में प्रशासन, सीएम के स्कुल चलो अभियान पर एक्शन में बीएससे, जी हां 2 तारीख को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों अभियान को हरी झण्डी दिखाई, इसके बाद जिले के सही अधिकारी इस अभियान को लेकर एक्शन में नजर आ रहे है, गोरखपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस अभियान को लेकर लापरवाही बरतने वाले 8 लोगो को निलंबित कर दिया है |
आपको बता दें गोरखपुर में 2 तारीख को सीएम ने दो अभियानों का शुभारम्भ किया, और उस पर कड़े रुख भी अपनाए, कि कोई भी लापरवाही इस अभियान को लेकर बरतनी नहीं चाहिए । सीएम ने इन्सेफलाईटिस से लड़ने के लिए जहा जंग छेड़ी, वहीं मासूमों के चेहरे पर हंसी लाने और उन्हें शिक्षित करने के लिए स्कुल चलो अभियान की शुरुवात की, दस्तक और स्कुल चलो के नाम से इस अभियान की शुरुवात सीएम ने हरी झंडी दिखा कर की, उनके जाने के बाद अधिकारी किस तरह से एक्शन में है, इसकी एक बानगी गोरखपुर में देखने को मिली, जहां बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 8 लोगों को निलंबित कर दिया है । इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागर त्रिपाठी ने कहा, कि निरिक्षण के दौरान मुझे 5 शिक्षक और शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया, ग्रामीणों के सुचना पर 3 अन्य को निलंबित कर दिया गया ।
क्योंकि उनकी शिकायत पर जब मैंने वीडियो कालिंग करवाया, तो वहां स्कुल पर प्रधानाध्यक मौजूद नहीं थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया, और दो स्कुल ग्रामीणों के द्वारा सुचना दिए जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के कहने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया । साथ ही कुछ और कार्यवाही होने और चेतावनी देने के बाद शिक्षिकाओं का मानदेय रोकने की कार्यवाही की गई है, एक अनुदेशिका को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी किया गया है, जो विगत दो तीन महीने से स्कुल में नहीं आई, और बिना कार्य किए मानदेय लिया गया है, खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है, कि बिना कार्य के अगर आपके द्वारा इनके मानदेय का भुगतान किया गया है, तो उसकी रिकवरी की व्यवस्था भी सुनक्षित करे |
एक ही दिनों में इतनी बड़ी कार्यवाही ये अपने आप में अधिकारी के गंभीरता को प्रदर्शित करता है, निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के इन दोनों अभियान को लेकर गोरखपुर का जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा के साथ स्वास्थ्य महकमा भी गंभीर है, और बेसिक विभाग के अधिकारी एक्शन में नजर आ रहे है, और खुद फिल्ड में निकला कर सीएम के दोनों अभियान पर नजर बनाये हुए है |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेमचंद्र चौहान