You are here
Home > राज्य > मुरैना में उपद्रवियों पर प्रशासन ने पाया काबू

मुरैना में उपद्रवियों पर प्रशासन ने पाया काबू

मुरैना में उपद्रवियों पर प्रशासन ने पाया काबू

Share This:

मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार को एससी एसटी पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के खिलाफ मचे उपद्रव में  क्षतिग्रस्त हुए रेल ट्रक की वजह से यातायात प्रभावित हुआ, जिससे गाड़ियाँ 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही थी, लेकिन मंगलवार को भोपाल जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को निर्धारित समय से मुरैना रेलवे स्टेशन से सुरक्षित निकाला गया। पुलिस व प्रशासन ने कर्फ्यू में सख्ती की हुई हैं | घर से बाहर निकलने वाले लोंगों को निर्देशित किया जा रहा है कि वो घरों में ही रहे | पुलिस ने 850 जवानों से अधिक पुलिस बल बुलाकर उपद्रवियों की तलाशी शुरू कर दी हैं और मुख्य मार्गों पर तैनात कर दिया हैं । पुलिस, मंगलवार को मुरैना शहर में देर शाम तक सैना का फ्लेगमार्च भी करेंगी । जिला प्रशासन, उपद्रवियों के क्षेत्र आमपुरा, सिंघल बस्ती, उत्तमपुरा के साथ अन्य क्षेत्रों के शस्त्रों को चिन्हित करके उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया पर कार्यवाही करेंगी | पुलिस ने उपद्रवी इलाकों में निगरानी रखी हुई हैं और उपद्रव करने वाले संदेही लोगों से पूछताछ कर रही है। सोमवार को हुए भारत बंद आवाहन पर हुई हिंसा में 14 पुलिस वालों के साथ बहुत लोग घायल हो गए। वही उपद्रवियों ने पुलिस सबइंस्पेक्टर आरपी खरे पर प्राणघातक हमला किया, जिसमें वो बाल-बाल बच गए, लेकिन उपद्रवी उनकी रिवाल्वर, बायरलेस सेट व दो मोबाइल लूट कर ले गए । इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने उनके अंगरक्षक वेदप्रकाश पर भी गोली चलायी जो कि उनके हेलमेट से टकराकर निकल गयी । इसके  अलावा एक दर्जन पुलिस अधिकारी व् कर्मचारी भी घायल हुए । जिनका उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है। पुलिस ने मुरैना के थाना स्टेशन रोड और थाना कोतवाली में अज्ञात सैकडों लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया हैं |

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मुरैना से गिर्राज शर्मा

Leave a Reply

Top