अनुसूचित जाति और जनजाति के उत्पीड़न के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव किए जाने का विरोध भारत के कई राज्यों में देखने को मिला | वहीं यूपी के बलिया में स्थिति सोमवार को समान्य नजर आई, लेकिन बहुजन समाजपार्टी सहित दलित संगठनों ने केन्द्र सरकार को दलित विरोधी बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
बलिया शहर के टाउनहाल में भी बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और दलित संगठनों के सदस्यों ने जुलूस निकाला, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को बंद कराने का प्रयास भी किया । दलित नेताओं ने कहा कि, एससी एसटी एक्ट के जरिए ही समाज के दबे कुचलें लोंगों को न्याय मिलता है, अगर ऐसे में एक्ट में बदलाव किया जाता है, तो दलित समाज कमजोर हो जाएगा । हालांकि दलित संगठनों द्वारा देशव्यापी बंद के आह्वान का असर बलिया में नही दिखाई दिया, और बाजार में दुकानें भी खुली रही।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार