यूपी में जब से योगी सरकार आई है, तब से पुलिस का आपरेशन ऑलआउट चल रहा है, जिसमें या तो इनामी अपराधियों का एनकाउंटर हो रहा है, या फिर उनकी गिरफ्तारी हो रही है । आपरेशन ऑल आउट के तहत जालौन की स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने जनपद के चर्चित लूट कांड के मुख्य आरोपी को 4 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसके ऊपर 25 हजार इनाम घोषित था।
पुलिस लाईन में खुलासा करते हुए जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि, 10 फरवरी 2014 को सहारनपुर जनपद के रहने वाले फरकान ने आटा थाने में सूचना दी थी कि, उनके साथ 7 बदमाशों ने बंधक बनाकर मारपीट करते हुए टायरों से भरे ट्रक को लूट लिया । इस मामले में आटा पुलिस ने मुक़द्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी, और कुछ समय बाद 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी तौसीफ गिरफ्तार नहीं हुआ था, जिसकी गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया जा रहा था। गिरफ्तारी न होने की वजह से इसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था ।
जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह बताया कि प्रदेश भर में चलाए जा रहे आपरेशन ऑल-आउट के तहत, सोमवार की रात को कालपी बस स्टैंड के पास से 25 हजार के इनामी तौसीफ को स्वाट टीम और सर्विलान्स टीम ने गिरफ्तार कर लिया । उन्होने बताया कि इसकी तलाश 4 साल से चल रही थी । इस आरोपी के खिलाफ प्रदेश भर के थानों में लूट के दर्जनों मुक़द्दमे दर्ज है । आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम दिया जा रहा है।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए जालौन से अवधेश प्रजापति