You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गोरखपुर: सांसद ने कहा एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट कर रही दखल अंदाजी

गोरखपुर: सांसद ने कहा एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट कर रही दखल अंदाजी

Share This:

सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी एक्ट के फैसले को लेकर सोमवार को हुए आन्दोलन के मुद्दे को अब विपक्षी भुनाने में जुट गई है, मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेस कर गोरखपुर के सदर सांसद प्रवीण निषाद ने, प्रशासन और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, आन्दोलन अपने हक के लिए होना चाहिए, मैं इसका समर्थन करता हुँ । और जो भी उनके ऊपर अत्याचार हुआ है, इसकी मैं घोर निंदा करता हुँ, क्योंकि हमारा वो सहयोगी दल है, इनकी वजह से ही हम सदन में पहुंचे है, लेकिन प्रशासन उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें फसा रहा है, जसे वो बंद करे, उन्हें न्याय दिलाने का काम करे, और सभी बाइज्जत बरी करना चाहिए ।
मैं जनता का प्रतिनिधि हुँ, इसलिए उनकी आवाज को संसद तक उठाने का काम करूंगा, और जरूरत पड़ी तो उनके साथ सड़क से संसद तक लड़ाई लडूंगा, जनपद में मुख्यमंत्री होने के नाते कोई भी प्रशासन का अधिकारी छोटा हो या बड़ा हो कोई बात मानने को तैयार नहीं है |
गोरखपुर के निर्बल इन्डियन शोषित हमारा आम डाल के राष्टीय अध्यक्ष डॉ, संजय निषाद ने एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि, सुप्रीम कोर्ट दखल अंदाजी कर रही है, क्योकि ये एससी-एसटी एक्ट संसद में पास हुआ था, और उसमें ये कौन होती है, दखल अंदाजी करने वाले ।
क्या अब अधिकारी और कर्मचारी तय करेंगे, कि किस पर कैसे मुकदमा दर्ज करना है, और किस पर नहीं करना, मैं अपनी पार्टी के तरफ से जिस तरह से फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन पर लाठियां बरसाई गई है, ये क्रूरता के खिलाफ है, और अगर इस पर उन्हें इन्साफ नहीं मिला था, मै इनके लिए कोर्ट में जाऊंगा, और वहां से इन्हें न्याय दिलाऊँगा, सरकार को इसको लेकर आगे आना चाहिए ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेमचंद्र चौहान

Leave a Reply

Top