भारत बंद के दौरान चल रहे हिंसक प्रदर्शन पर जहां एक ओर गृहमंत्री राजनाथ सिंह लोगों को शांति बनाए रखने के लिए अपील करते हुए कह रहे हैं कि, हमने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है । मैं सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से अपील करता हूं कि, वह शांति बनाएं रखें और किसी तरह की हिंसा ना करें ।
दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के DNA में है। जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं।
हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की माँग कर रहे हैं।
हम उनको सलाम करते हैं।#BharatBandh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 2, 2018
तो वहीं अपनी राजनीतिक रोटी सेकते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट के द्वारा इस हिंसा में आग में घी डालने का काम किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में कहा हैं कि दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS और BJP के DNA में है । जो इस सोच को चुनौती देता है, उसे वो हिंसा से दबाते हैं, हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की माँग कर रहे हैं, हम उनको सलाम करते हैं।