एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के दिए ताजा फैसले पर दलित संगठनों ने भारत बंद का आवाह्न किया है, जिसे देखते हुए देश के कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । इसी के चलते पंजाब में सभी स्कूल कॉलेज, विश्वविद्यालय और बैंकों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया हैं ।
बात अगर मेरठ की की जाए तो यहां दलित संगठनों ने हिंसक प्रदर्शन का रुख अपना लिया है, अभी तक मेरठ में आठ जगहों पर 20 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया , तो वहीं पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी झड़प हुई जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को भगा भगा कर पीटा, इस हिंसक प्रदर्शन में मीडिया कर्मियों पर भी हमला कर दिया जिसमें उनके कैमरे टूट गए, जबकि 2 मीडिया कर्मी गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।