You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > देश के कई हिस्सों में ‘भारत बंद’ पर उग्र हुए दलित

देश के कई हिस्सों में ‘भारत बंद’ पर उग्र हुए दलित

Share This:

सोमवार की सुबह से जल रहे उत्तरभारत में हिंसा पर पुलिस ने काबू पा लिया है, देश के कई राज्यों में सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद का आवाह्न किया । और सोमवार की सुबह से प्रदर्शन शुरु कर दिया, भारत बंद के आवाह्न पर दलित संगठनों और उनके समर्थकों ने जगह जगह ट्रनें रोकी और सड़कों पर आगजनी की । मध्यप्रदेश और राजस्थान में अभी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है, मध्यप्रदेश में पांच जबकि राजस्थान में एक युवक की मौत हो चुकी है, राजस्थान के बाडमेर में 25 लोग इस हिंसक झड़प में घायल हो चुके हैं।

यूपी के कई जिलों में भारत बंद के आवाह्न पर दलित संगठनों ने हिंसक झड़प की, जिसमें पुलिस वालों पर हमला किया, चौकियों में घुसकर तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया । प्रदर्शनकारियों ने मीडिया कर्मियों को भी नही छोड़ा, कई कर्मियों के कैमरे तोड़ दिए, जबकि कई मीडिया कर्मी गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं।

इस हिंसा में देश को कई करोड़ का नुकसान हुआ, प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की, तो कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया ।  लेकिन इन सबके बावजूद अब उत्तरभारत में हालात समान्य हो गए है, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पा लिया है, कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है ।

आपको बता दें भारत बंद के आवाह्न पर हुए मेरठ हिंसा में हिंसा को भड़काने का काम बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा का था, जिन्होने मेरठ के ककंरखेड़ा क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से कंकरखेड़ा व अन्य आस पास के गांव से असामाजिक तत्व के लोगों को टेक्टर ट्रॉली द्वारा कंकरखेड़ा NH 58 चौराहे के पास इकठ्ठा किया । और लोगों को भड़काने का काम शुरु किया, पुलिस के अनुसार योगेश वर्मा के साथ बसपा के मुस्लिम नेता का नाम भी इसमें शामिल है, हालाकि पुलिस ने अभी सिर्फ योगेश वर्मा को ही गिरफ्तार किया है, जबकि मेरठ कप्तान के अनुसार मेरठ से जल्द ही बहुत से लोगों की भारत बंद का आवाह्न पर हुई हिंसा में गिरफ्तारी होनी बाकी है ।

 

Leave a Reply

Top