You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > यूपी : गुजरात की तर्ज पर यूपी के मजदूरों को मिलेंगा रोजगार

यूपी : गुजरात की तर्ज पर यूपी के मजदूरों को मिलेंगा रोजगार

यूपी : फैजाबाद में खुला लेबर अड्डा

Share This:

गुजरात की तर्ज पर यूपी के फैजाबाद जिले में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार हो रहा है। दिहाड़ी मजदूरों को सीधे कस्टमर से जोड़ने के लिए देश की जानी मानी कंपनी ओटफ़ ओवरसीज ने फैजाबाद में लेबर अड्डा का शुभारंभ किया। इस लेबर अड्डे के माध्यम से अब 24 घंटे कस्टमर को मजदूर उपलब्ध होंगे और मजदूरों को कस्टमर। जो मजदूर असंगठित होकर इधर-उधर घूमते थे उन्हें संगठित करने का काम ओटफ़ ओवरसीज कर रही है। गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के रोजगार को बढ़ाने में सहायक बन रही वोटर ओवरसीज कंपनी ने लेबर अड्डा ऐप की लांचिंग की। लेबर अड्डा जो कि गुजरात फाउंडेशन फॉर इंटरप्रेन्योरियल एक्सीलेंस द्वारा वित्त पोषित संस्था है जिसका अयोध्या विधायक, वेद प्रकाश गुप्ता ने चौक में लेबर मंडी में फीता काटकर शुभारंभ किया | लेबर अड्डे  ऐप पर कस्टमर जैसे ही पंच करेगा उसे ढाई किलोमीटर के आसपास के मजदूरों के नाम मोबाइल नंबर उपलब्ध होंगे जिससे सीधे कस्टमर मजदूर से संपर्क कर सकेगा। सिक्योरिटी के तौर पर कस्टमर को लेबर का आधार कार्ड और फोटो उसके मोबाइल पर लेबर अड्डा कंपनी उपलब्ध करा देगी । लेबर अड्डे पर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। शुरुआत के 6 महीने लेबर अड्डा कंपनी फ्री में मजदूर उपलब्ध कराएगी। 6 महीने बाद कंपनी मजदूरों से अपना कमीशन तय करेगी। इन 6 महीनों में कंपनी मजदूरों को प्रोत्साहन देगी ताकि मजदूर सीधे कस्टमर से जुड़कर काम करें इससे उसको काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस लेबर अड्डा को गुजरात में पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारीफ कर चुके हैं|

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए फैजाबाद से पुनीत मिश्रा

Leave a Reply

Top