You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बुलंदशहर- पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

बुलंदशहर- पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

Share This:

यूपी में योगी की पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है सूबे में करीब हर रोज पुलिस द्वारा बदमाशों का एनकाउंटर किया जा रहा है ताजा मामला बुलंदशहर का है जहां पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई जिसमे 25 हजार का इनामी बदमाश पकडा गया है जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। दरअसल कोतवाली देहात पुलिस ने मामन रोड पर चेकिंग कर रही थी जिसके दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे तीन युवको को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की  जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया वहीं बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली में कोतवाल बाल बाल बच गए। बाकी के दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए पकड़ा गया बदमाश मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम सोनू उर्फ छोटे है इस पर 25 हजार का इनाम था पकड़े गए बदमाश के पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।वहीं पुलिस फरार हुए दो बदामशों की तलाश में जुटी है। तो जिस तरह से सीएम योगी ने पुलिस को अपराधियों के एनकाउंटर करने की खुली छुट दे रखी है। जिसके बाद अपराध में कुछ कमी भी आई है अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है।

Leave a Reply

Top