You are here
Home > राज्य > प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए अब दिल्ली और उसके आस-पास में मिलेगा यूरो-6 डीजल और पेट्रोल

प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए अब दिल्ली और उसके आस-पास में मिलेगा यूरो-6 डीजल और पेट्रोल

Share This:

राजधानी और उसके आस पास के इलाको में वायु प्रदूषण  का स्तर  काम करने के लिए सार्वजानिक  क्षेत्र के तेल विपणन  कंपनियों ने एक अप्रैल से राजधानी और उसके आस पास के इलाको में यूरो -6 मानक के डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति शरू कर दी है। कम्पनी इसके लिए कोई अतरिक्त कीमत नहीं वसूलेगी  इंडियन ऑयल कारपोरेशन के निदेशक बी.वी  रामगोपाल ने कहा कि दिल्ली पहला शहर होगा जिसमें यूरो  4 – मानक का तेल बंद कर के सीधे यूरो 6 मानक का डीजल और पेट्रोल सीधे इस्तमाल करेगा इसे  पेट्रोल पम्प पर भेज दिया गया है जो एक अप्रैल से दिल्ली में सभी वाहन  चालकों  को मिलना शरू हो जायगा  राष्टीय राजधानी दिल्ली सहित नोएडा  ,गाजियाबाद ,गुरुग्राम ,और फरीदाबाद के अलावा मुंबई,चैन्नई , बेंगलुरु ,हैदराबाद ,और पुणे समेत 13 प्रमुख शहरों में यूरो 6 मानक का ईंधन वाहनो के लिया मिलना शरू हो जायगा उन्होंने कहा की भले ही सवच्छ ईंधन  के लिए कंपनियों ने भारी  निवेश  किया हो लकिन उपभोक्ताओं पर अभी इसका बोझ नहीं डालेंगे, लागत  के हिसाब से यूरो 6  ईंधन की लागत  50 पैसे जायदा होती हे। लेकिन जहरीली धुंध के कारण इसकी आपृर्ति सबसे पहले दिल्ली और उसके आस  पास के इलाको में की जा रही है।

Leave a Reply

Top