You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > डोकलाम में चीन की हरकत के बाद भारत ने तिब्बत सीमा पर बढ़ाई अपनी ताकत

डोकलाम में चीन की हरकत के बाद भारत ने तिब्बत सीमा पर बढ़ाई अपनी ताकत

Share This:

डोकलाम पर बीते कुछ दिनों से जारी चीन की हरकते तेज हो गई है डोकलाम से सटे सीमा के करीब चीने के टॉवर और कुछ निर्माण कार्य की तस्वीरें सामने आई है जिसके बाद भारत ने तिब्बत में अपनी ताकत और बढ़ा दी है चीन के तिब्बती क्षेत्र की सीमाओ पर अरुणाचल सेक्टर के दिबांग , दाऊ देलाई और लोहित घाटियों में भारतीय सैनिको की संख्या बढ़ा दी गई है इसके आलावा इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है वहीं सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भारत सामरिक रुप  संवेदनशीन तिब्बत क्षेत्र में अपनी ताकत और बढ़ रहा है आपको बता दे कि चीन से सटे दुर्गम क्षेत्रो पर भारत ने अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए कई जरुरी कदम उठा रहा है वहीं सेना के अनुसार डोकलाम पर बीते कुछ समय से भारत ने भी अपनी ताकत बढ़ा दी है वहीं सेना प्रमुख विपीन रावत का कहना है की भारत किसी भी चुनौती से निपने के लिए तैयार है। दरअसल चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के एक हिस्से में निर्माण कार्य  शुरु  करने मामला सामने आया है  बताया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश के किबितू इलाके में टाटू क्षेत्र में चीन ने बुनियादी ढ़ाचे तैयार कर लिया है  इतना ही नहीं चीन की सेना पीएलए के कैंप और घर भी शामिल है और टाटू क्षेत्र में सैन्य सर्विलांस उपकरणों के साथ चीन ने निगरानी चौकी और दूरसंचार टॉवर भी बना लिया है । चीन की इसी हरकत को देखते हुए भारत ने भी चीन से सटे सभी सीमाओं पर अपनी सेना को बढ़ा दी है और सेना लगातार नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Top