You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > एक अप्रैल से क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा ये जानना आपके लिए जरुरी है

एक अप्रैल से क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा ये जानना आपके लिए जरुरी है

Share This:

एक अप्रैल से आपकी जेब पर क्या भारी पड़ने वाला है और क्या सस्ता होने वाला है ये आपके लिए जानना जरुरी है इस नए वित्त वर्ष 2018-2019 के साथ ही सरकार की ओर से किये गए बजट प्रस्ताव में क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा ये एक अप्रैल से ही लागू किया जाता है वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट में कई पोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया था और कुछ चीजों पर से कस्टम ड्यूटी घटने का ऐलान किया था जिसमें महंगे होने वाले आइटम इस प्रकार हैं- कारें, मोटरसाइकिल, मोबाइल, घड़ी, सनग्लासेज, सोना , चांदी, हीरा,सेविंग के प्रोडक्ट्स , बस और ट्रक के टायर, फुटवियर जैसे इम्पोर्टेड प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे तो वहीं सस्ते होने वाले आइटम हैं  पेट्रोल,डीजल और काजू, सोलर पैनल सस्ते हो जाएंगे । वहीं अगर आप कार खरीदने का मन बना रहें है तो आपको  उसके लिए भी आपको अपनी जेब ढीली करनी पडेगी क्योंकि एक अप्रैल से कई कार ने अपने दाम बढ़ा दिये है जिसमे टाटा मोर्टस, ऑडी, मारुती सुजुकी समेत कई कार महंगी हो जाएगी दरअसल बजट में आयातित कस्टम ड्यूटी बढाए जाने से कार कंपनियों ने पहले ही दाम बढाने का ऐलान कर दिया था । वहींं पूरे देश में ई-वे बिल भी लागू हो जाएगा  यदि 50 हजार से ज्यादा के सामान एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाना है तो ई-वे बिल जरुरी हो जाएगा । वहीं एक अप्रैल से ऑन लाइन टिकट बुक करना भी सस्ता हो जाएगा ।

Leave a Reply

Top