यूपी के हापुड़ थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान देशी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है, जिसमें पुलिस को 800 अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई, पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि शराब हरियाणा से बरेली तस्करी कर ले जाई जा रही थी, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।
आप को बता दें पुलिस को सूचना मिली थी कि, हरियाणा से शराब तस्करी कर बरेली लाई जा रही है, जिसके बाद गढ़मुक्तेश्वर पुलिस में सभी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी, जिसमें चेकिंग के दौरान जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो ट्रक चालक व परिचालक घबरा गए और भागने लगे । लेकिन पुलिस ने इनको भागने में कामयाब नहीं होने दिया, और पुलिस ने ट्रक से 800 पेटी अवैध शराब बरामद की । जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है, साथ ही पुलिस ने हारून और रहीम नामक दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गीरी