You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > शिक्षक ने की ग्रामीणों से 50 लाख रूपए की ठगी

शिक्षक ने की ग्रामीणों से 50 लाख रूपए की ठगी

स्लग- शिक्षक ने की ग्रामीणों से 50 लाख रूपए की ठगी

Share This:

शामली में एक शिक्षक पर ग्रामीणों ने लूट का आरोप लगाया है, जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के गांव बाबरी निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि, गांव के सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल में कार्तिक कुमार पुत्र रामप्रवेश राय शिक्षक के रूप में कार्य करता था । शिक्षक पिछले 30 वर्षों से पत्नी और बच्चों के साथ गांव में ही रह रहा था । ग्रामीणों का आरोप है कि, आरोपी कार्तिक ने ग्रामीणों को बहला फुसलाकर मकान बनाने के नाम पर उधार मांगकर लाखों रूपये की ठगी कर ली।

मामले की जानकारी होने पर जब ग्रामीणों ने रूपए वापस मांगने का दबाव बनाया, तो शिक्षक ने उन्हे फर्जी चेक पकड़ा दिया, जब ग्रामीणों ने चेक जमा करवाया तो वह बाउंस हो गया, जिसके बाद से आरोपी शिक्षक गांव से फरार हो गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि, मामले में स्कूल प्रबंधक से बातचीत की तो उन्होने मामले में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया, वहीं जब शिक्षक से फोन पर बात की गई, तो वह रूपए देने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा । ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक ने गांव के लोगों से करीब 50 लाख रूपये की ठगी की है । एसपी ने मामले में जांच कर कार्यवाही किये जाने का अश्वासन दिया है।

 

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए शामली से अमित

 

Leave a Reply

Top