भागलपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे समेत 9 लोगों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दिया है अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है कोर्ट ने अर्जित शाश्वत समेत 9 आरोपियों की अग्रिम जमानत पर हो रही सुनवाई को कोर्ट ने खारिज कर दिया है आपको बता दे कि सीनियर एसपी मनोज कुमार ने आरोपी अर्जित शाश्वत सहित अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया था गौरतलब है कि भागलपुर के नाथनगर उपद्रव मामले में अर्जित पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का गंभीर आरोप लगा है अर्जित पर बिना अनुमति जुलूस निकालने समेत सांप्रदायिक दंगा फैलाने सहित कई आरोप लगाए गए हैं वहीं अर्जित शाश्वत को लेकर विपक्ष हमलावर हो गई है केसी त्यागी के बाद श्याम रजक ने कहा कि अपराधी किसी का बाप या बेटा नहीं होता अपराध अपराध होता है सबको समान सजा मिलनी चाहिए ।