बलिया पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकड़ने के अभियान के अंतर्गत कोतवाली और स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, दोनों टीमों के संयुक्त अभियान में 7 अन्तरप्रान्तीय बाईक चोरों के सदस्य गिरफ्तार किए, वहीं इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 18 बाईकें भी बरामद की । आपको बता दें वर्तमान पुलिस अधीक्षक के चार्ज लेने के बाद से दूसरी बार वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, वैसे बलिया में अबतक एकसाथ इतनी मोटर साइकिले बरामद नहीं हुई थी ।
पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने एक प्रेस वार्ता में अपराधियों को प्रेस प्रतिनिधियों के समक्ष पेश कर बताया कि, गुरुवार को कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 07 सदस्यों को गिरफ्तार किया । उनके कब्जे से 18 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता मिली, बाइकचोर चोरी करने के बाद एक जनपद से दूसरे जनपद और अन्य राज्यों में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लगभग 10 से 15 हजार में बेच देते थे ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार