You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गोरखपुर: नकली शराब बनाने वालों पर पुलिस कस रही नकेल

गोरखपुर: नकली शराब बनाने वालों पर पुलिस कस रही नकेल

Share This:

नकली देशी शराब बनाने वालों पर खाकी अपना शिकंजा कसता जा रहा है, ताजा मामला गोरखपुर के खजनी क्षेत्र से है, जहां पुलिस ने सैकड़ों लीटर नकली शराब, और सैकड़ों लीटर डिस्टल वाटर बरामद किया । आपको बता दें युवक की निशानदेही पर पुलिस ने स्प्रिट, डिस्टिल वाटर व 140 लीटर नकली शराब बरामद की, अभी गिरोह का सरगना फरार चल रहा है। सीओ खजनी चारू निगम ने बताया कि, खजनी क्षेत्र में नकली देसी शराब बनाकर बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी, मुखबिर की सूचना पर खजनी एसओ ने छपिया मोड़ के पास स्कूटी सवार युवक को गिरफ्तार किया ।

डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें बंटी – बबली ब्रांड की 77 शीशी नकली शराब मिली, पूछताछ में युवक की पहचान बेलीपार के नौसढ़, मझवार टोला निवासी श्याम मझवार के रूप में हुई । पूछताछ में उसने बताया की सहजनवां के कालेसर निवासी महेश के लिए वह काम करता है, बेलीपार चनऊ में किराए पर कमरा लेकर दोनों नकली शराब बनाते हैं । कबाड़ की दुकान से देसी शराब की खाली शीशी खरीदकर उसमें पैक करके बाजार में बेचते हैं, श्याम की निशानदेही पर चनऊ स्थित कमरे पर छापा मारकर खजनी पुलिस ने 140 लीटर नकली शराब, 400 लीटर डिस्टिल वाटर, चार लीटर स्प्रिट, यूरिया और नौसादर बरामद किया । पुलिस ने स्कूटी को सीज कर गिरोह के सरगना की तलाश शुरू कर दी है |

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेमचन्द्र चौहान

 

Leave a Reply

Top