You are here
Home > राज्य > कर्नाटक चुनाव: किसी भी दल से नहीं करेंगे गठबंधन अपने दम पर बनाएंगे सरकार- अमित शाह

कर्नाटक चुनाव: किसी भी दल से नहीं करेंगे गठबंधन अपने दम पर बनाएंगे सरकार- अमित शाह

Share This:

कर्नाटक में चुनाव की घोषणा होने के बाद राज्य में नेताओं का जुबानी जंग शुरु हो गया है एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. वहीं कर्नाटक के दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस समय उन क्षेत्रों का दौरा कर रहें है जहां बीजेपी की पकड़ काफी कमजोर है। अमित शाह खुद क्षेत्र के लोगों से मिल रहें है और मोदी सरकार के उपलब्धियों को बता रहें है इसी क्रम में अमित शाह ने  मैसूर में प्रत्रकार वार्ता में कहा कि कर्नाटक में बीजेपी मजबूत स्थिति में है और पार्टी को किसी भी दल से गठबंधन की आवश्यकता नहीं है बीजेपी अपने दम पर कर्नाटक में सरकार बनाएगी इसके बाद अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कर्नाटक की जनता जेडीएस को वोट देती है तो वो कांग्रेस के खाते में जाएगा क्योंकि वो दोनों दल ने पर्दे के पीछे हाथ मिला लिया है। अमित शाह ने कहा कि विकास के सभी पैमाने पर सिद्धारमैया सरकार फेल रही है। वहीं कर्नाटक के मैसूर क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है दोनों ही दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह ने सिद्धरमैया पर मंदिर में पुजारी को 2000 रुपये देने का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस ने अमित शाह पर आरएसएस कार्यकर्ता एच राजू की मां को पांच लाक रुपये का चेक देने का आरोप लगया जो आचार संहिता का उल्लंघन है आपको बता दे कि कुछ दिन पहले आरएसएस कार्यकर्ता एच राजू की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद अमित शाह उनके घर उनकी मां से मिलने गए थे।

Leave a Reply

Top