You are here
Home > राष्ट्रीय समाचार > पेपर लीक कांड पर केंद्र सरकार पर राहुल गांधी ने कसा तंज

पेपर लीक कांड पर केंद्र सरकार पर राहुल गांधी ने कसा तंज

Share This:

देश में इस समय बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है, इस दौरान सभी छात्र तनाव में रहते है, लेकिन इस बार इस तनाव को पेपर लीक और बढ़ा रही है, हाल ही में सीबीएसई के गणित और अर्थशास्त्र के पेपर लीक हो गए, जिसके बाद सीबीएसई ने पेपर रद्द कर दिए है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है । पेपर लीक के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि, नरेंद्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रखने के लिए एग्जाम वॉरियर्स नाम की एक किताब लिखी थी, जो छात्रों को तनाव से मुक्त रहना सिखाएगी ।

अब पीएम मोदी फिर एग्जाम वॉरियर्स का पार्ट टू लिखेंगे, जिसमें पेपर लीक होने से बर्बाद हुई जिंदगी के बाद छात्रों औऱ अभिभावकों को तनाव से राहत दिलाएगी । आपको बता दें इससे पहले भी राहुल गांधी ने पेपर लीक कांड के बहाने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला था, राहुल ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा की, परीक्षा लीक से लाखों छात्रों की उम्मीद और भविष्य बर्बाद हुए हैं ।

Leave a Reply

Top