यूपी के जालौन में एक विवाहिता संदिग्धावस्था में जल गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । मौत की जानकारी मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंचे, और उन्होने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया, इस घटना के बाद ससुरालीजन फरार हो गए । जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी, साथ ही मुकद्दमा दर्ज कर लिया । घटना आटा थाना क्षेत्र के ग्राम दादरी की है । बताया गया कि हमीरपुर जनपद के ग्राम हरसुंडी के रहने वाले शिवपाल राजपूत ने अपनी बेटी की शादी जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम दादरी निवासी मुन्नालाल राजपूत के बेटे से दो साल पहले की थी, लेकिन शिवपाल की बेटी आग से जलकर संदिग्धावस्था में उसकी मौत हो गई । मौत की जानकारी जब मृतिका के पिता शिवपाल और परिजनों को लगी, तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होने अपनी बेटी के पति और ससुर के लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया।
मृतिका के पिता शिवपाल का कहना है कि 2 साल पहले लड़की की शादी की थी, और उसके दामाद ने दहेज के लिए लड़की को जलाकर मार डाला । मृतिका के पिता का कहना है कि, जब वह गाँव आए तो पता चला मेरी बेटी जल गई है और उसे इलाज के लिए उरई लेकर गए हैं, जब उरई पहुंचे तो कहा कि झांसी ले गए, जहां पता चला कि लड़की की मौत हो गई । अभी तक उन्हे अपनी बेटी का शव नहीं मिला । उन्होने कहा कि पुलिस को दहेज हत्या की शिकायत पुलिस से कर दी है।
इस मामले में कालपी के क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम का कहना है कि, मामले की शिकायत उनके पास आई है, और उन्होने इस मामले में दहेज हत्या का मामला दर्ज करा लिया है, और जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए जालौन से अवधेश कुमार