You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > कानपुर: CBSE पेपर लीक होने से स्टूडेंट्स झेल रहे परेशानी

कानपुर: CBSE पेपर लीक होने से स्टूडेंट्स झेल रहे परेशानी

Share This:

पेपर लीक होने से सीबीएसई बोर्ड की दसवीं  की गणित और बारहंवी इकनॉमिक्स की परीक्षाओं के निरस्त हो जाने के विरोध में कानपुर में छात्र-छात्राओं ने मोतीझील के पास सड़क जाम कर दिया, पेपर निरस्त होने से  छात्र-छात्राएं काफी मायूसी और तनाव है ।

छात्रों का कहना है कि मैथ और इकोनॉमिक्स का एग्जाम  अच्छा गया था, लेकिन पेपर लीक होने की बात कहकर परीक्षा निरस्त की जा रही है, अब फिर से दोबारा पेपर कैसा आएगा और कॉपी कैसे जांची जाएगी, इसको लेकर परीक्षार्थियों को दोबारा से तैयारी करनी होगी । वहीं बोर्ड परीक्षाओं के ठीक बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी है, छात्रों को उसकी भी पढ़ाई करनी है,  लेकिन इस पेपर के लीक होने से उनकी अन्य पढ़ाई पर फर्क़ पड़ेगा । परीक्षार्थियों समेत अभिभावकों का सवाल यही है कि, आखिरकार पेपर लीक होने का जिम्मेदार कौन है, सीबीएसई बोर्ड के आलाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, इससे तो लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है । सभी छात्र छात्राओं की कहना है कि, हम दोबारा एग्जाम नही देंगे । स्टूडेंट्स के साथ ही अभिभावक भी काफी नाखुश दिखाई दे रहे हैं।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए कानपुर से राघवेंद्र सिंह

Leave a Reply

Top