किसानों ने अपनी परेशानियों को लेकर खेत मजदूर यूनियन ने बलिया टाउन हाल से जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ए.आई.के.एमयू की बलिया और आल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया । इसके पूर्व खेत मजदूर यूनियन ने टाउन हाल बलिया से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना मांग पत्र दिया ।
धरने के दौरान दोनों संगठन ने संयुक्त रूप से सभा की, सभा को सम्बोधित करते हुए खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव का. बीएल भारती ने कहा कि, योगी और मोदी सरकार के नीतियों के चलते गरीब मजदूरों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, आज किसान खेत मजदूर के रुप में बदलते जा रहे हैं, और भाजपा शासित राज्यों में दलित उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है । भाजपा सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए धामिर्ग घृणा फैलाकर हिन्दुत्व के नाम पर ध्रुवीकरण कर देश की एकता को कमजोर कर रही है, सांसद और सरकार का वेतन प्रतिमाह लाखों रूपए की बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन गरीबों को राशन और पेंशन देने के लिए पैसा नहीं है।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार