You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > यू पी : कानपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार

यू पी : कानपुर में इनामी बदमाश गिरफ्तार

कानपुर इनामी बदमाश गिरफ्तार में

Share This:

यूपी के कानपुर जिले में दर्जनों ट्रेनों में लूट व डकैती की आधा दर्जन घटनाओ को अंजाम देने वाला ईनामी बदमाश पुलिस के हाथ लग गया। बताया जा रहा की इस शातिर अपराधी पर 5000 हजार रुपये का इनाम था। गुप्त सूचना के आधार पर बदमाश को जीआरपी के जवानों ने घेराबंदी कर मौके से धर दबोचा । पकड़े गए शातिर के पास से मौके पर सोने के जेवर व अन्य कीमती सामान बरामद हुए है । जानकारी के अनुसार पकड़ा गया बदमाश गोविन्दपुरी स्टेशन के आउटर पर झकरकट्टी के पास ट्रेनों में घुसकर यात्रियों को असलहे की नोक पर लूट की  वारदात को अंजाम दिया करता था। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि इनके साथ कई और लोग भी काम करते थे और इनका गिरोह सागर गैंग के नाम से प्रसिद्ध है। इनके गैंग में मोनू उर्फ़ राजेश को जीआरपी इंस्पेकटर राम मोहन राय व उनकी टीम ने देर रात एक ट्रेन में लूट की घटना की योजना बनाते समय घेराबन्दी करके गिरफतार कर लिया गया। पकडे गए शातिर के पास सोने के जेवर, दस हजार रुपये नगद के साथ नशीला पाउडर समेत लुटे गए अन्य कीमती सामान को बरामद किया गया है।

इंस्पेक्टर जीआरपी राम मोहन राय ने बताया की झांसी रुट की कई ट्रेनों के यात्रियों को शातिर मोनू अपने कुख्यात साथी सागर के साथ निशाना बना चुका था आज झकरकटी आउटर पर ट्रेन को निशाना बना रहा था जहा इसको घेरकर गिरफ्तार किया गया है।

 

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए कानपुर से राघवेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Top